Tuesday, January 19, 2010

मिल जुल कर काम करना होगा ।

प्रिय डबराल जी ,
जय आर सी एम्
जैसा की आप ने कहा है की सेवक संवाद बलोग पर दिखाना उचित नहीं है ।
किन्तु हमें यह भी देखना होगा की आर सी एम् में कितने ही साथी ऐसे हेँ की जिनके पास अभी कोई पिन नहीं हेँ और नाही वे अपनी एक्टिव अप्लायिन के संपर्क में पूरी तरह से आ पा रहे हेँ ।
और बिज़नस को पूरी सिद्दत के साथ करते हुए आगे बढ रहे हैं .और अपनी टीम को भी पूरी और सही -सही जानकारी देना चाहते हेँ ।
जिससे किसी प्रकार की भ्रान्ति ना उत्पन हो ।
और सभी की पास इन्टरनेट की सुविधा भी नहीं है । ऐसे जुजाहरू आर सी एम् सेवको के लिए परवीन जी का यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा ।
माननीय, टी.सी.जी का भी तो यही सपना है।
जिसके लिए हम सबको मिल जुल कर काम करना होगा ।
आर सी एम् सेवक
आर के पांचाल
9212943010

No comments:

Post a Comment