सेवक संवाद T0200 दिनांक 03.10.2011 ----------- Courtesy: Dr. Praveen Sharma 09212943002
प्रिय साथियों,
जय आर.सी.एम.!
आर. सी. एम. परिवार के लिए अत्यन्त ही खुशी की घोषणा है जिसके तहत उन सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को लाभान्वित होने का पुन: मौका प्रदान किया गया है जिनकी खरीदी एक या एक से ज्यादा माह के लिए छूट हुई है वे सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स अक्टूबर 2011 माह में 3000/- या उससे ज्यादा की खरीद करके पुन: नियमित डिस्ट्रीब्यूटर्स की श्रेणी में आ सकते हैं वे मासिक प्रोत्साहन राशि के ड्रा में नवम्बर से पुन: शामिल कर दिये जायेंगे आगे नियमित 1000/- या ज्यादा की खरीद जारी रख उसमें शामिल रह पायेंगे। जिन डिस्ट्रीब्यूटर्स की मार्च 2011 तक एक से ज्यादा लायल्टी एन्ट्री बनी हुई थी उनको विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है कि उनको 1000/- की बिक्री नियमित रखने पर ड्रा में उतनी ही एन्ट्री हर माह प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार अक्टूबर के पश्चात नियमित खरीद जारी रखने पर उनकी 2012 से दुर्घटना मृत्यु अनुदान की पात्रता में भी शामिल हो जायेंगे।
जैसा कि आप सभी को पता है कि दुर्घटना मृत्यु अनुदान राशि को 2 लाख रूपये कर दिया गया है। अक्टूबर माह में इस अवसर का लाभ उठाकर सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स अपना बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं व वाइटल पिनो की संख्या में भी अच्छी वृद्धि की जा सकती है।
इस घोषणा की स्पष्टता के लिए पुन: कुछ बिन्दुओं को स्पष्ट किया जा रहा है:-
1. उन सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को मौका दिया गया है जिनकी कितने भी माह के लिए खरीदी छूट हुई है ऐसे सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को 3000/- या ज्यादा की खरीद अक्टूबर 2011 में ही करनी है।
2. यह घोषणा केवल अक्टूबर 2011 के लिए ही है इसके पश्चात यह घोषणा स्वत: समाप्त हो जायेगी। इसलिए इसी माह ज्यादा से ज्यादा सम्पर्क अभियान चलाकर इसका स्थायी लाभ लिया जा सकता है।
3. इस घोषणा के तहत वर्तमान में लागू मासिक ड्रा व दुर्घटना मृत्यु अनुदान की पात्रता ही शामिल है अन्य किसी भी प्रकार का गलत आश्वासन नहीं दें। हाँ मार्च 2011 तक जिनकी लायल्टी एन्ट्री एक से ज्यादा बन गर्इ थी उनको मासिक ड्रा में उतनी एन्ट्री अवश्य प्रदान की जायेगी। इसके लिए उनकी खरीदी नियमित 1000 या ज्यादा की रहनी चाहिये।
4. मासिक ड्रा में नाम दूसरे माह यानि नवम्बर से पुन: शुरू हो जायेगा व दुर्घटना मृत्यु अनुदान की पात्रता खरीदी के चौथे माह यानि जनवरी 2012 से शुरू हो जायेगी।
इसी के साथ पिकअप सेन्टर्स के लिए एक बहुत ही उत्साहवर्धक घोषणा की गर्इ है जिसके तहत उनको अक्टूबर के पश्चात निम्न प्रकार से इन्सेटिव राशि प्रदान की जायेगी।
अ) 6 माह में 12 लाख या उससे ज्यादा बिक्री करने पर बिक्री की 1% राशि
ब) 6 माह में 25 लाख या उससे ज्यादा बिक्री करने पर बिक्री की 1½% राशि
यह प्रोत्साहन अक्टूबर 2011 में लागू हो जायेगा।
आपका
(टी.सी. छाबड़ा)
प्रिय साथियों,
जय आर.सी.एम.!
आर. सी. एम. परिवार के लिए अत्यन्त ही खुशी की घोषणा है जिसके तहत उन सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को लाभान्वित होने का पुन: मौका प्रदान किया गया है जिनकी खरीदी एक या एक से ज्यादा माह के लिए छूट हुई है वे सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स अक्टूबर 2011 माह में 3000/- या उससे ज्यादा की खरीद करके पुन: नियमित डिस्ट्रीब्यूटर्स की श्रेणी में आ सकते हैं वे मासिक प्रोत्साहन राशि के ड्रा में नवम्बर से पुन: शामिल कर दिये जायेंगे आगे नियमित 1000/- या ज्यादा की खरीद जारी रख उसमें शामिल रह पायेंगे। जिन डिस्ट्रीब्यूटर्स की मार्च 2011 तक एक से ज्यादा लायल्टी एन्ट्री बनी हुई थी उनको विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है कि उनको 1000/- की बिक्री नियमित रखने पर ड्रा में उतनी ही एन्ट्री हर माह प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार अक्टूबर के पश्चात नियमित खरीद जारी रखने पर उनकी 2012 से दुर्घटना मृत्यु अनुदान की पात्रता में भी शामिल हो जायेंगे।
जैसा कि आप सभी को पता है कि दुर्घटना मृत्यु अनुदान राशि को 2 लाख रूपये कर दिया गया है। अक्टूबर माह में इस अवसर का लाभ उठाकर सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स अपना बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं व वाइटल पिनो की संख्या में भी अच्छी वृद्धि की जा सकती है।
इस घोषणा की स्पष्टता के लिए पुन: कुछ बिन्दुओं को स्पष्ट किया जा रहा है:-
1. उन सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को मौका दिया गया है जिनकी कितने भी माह के लिए खरीदी छूट हुई है ऐसे सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को 3000/- या ज्यादा की खरीद अक्टूबर 2011 में ही करनी है।
2. यह घोषणा केवल अक्टूबर 2011 के लिए ही है इसके पश्चात यह घोषणा स्वत: समाप्त हो जायेगी। इसलिए इसी माह ज्यादा से ज्यादा सम्पर्क अभियान चलाकर इसका स्थायी लाभ लिया जा सकता है।
3. इस घोषणा के तहत वर्तमान में लागू मासिक ड्रा व दुर्घटना मृत्यु अनुदान की पात्रता ही शामिल है अन्य किसी भी प्रकार का गलत आश्वासन नहीं दें। हाँ मार्च 2011 तक जिनकी लायल्टी एन्ट्री एक से ज्यादा बन गर्इ थी उनको मासिक ड्रा में उतनी एन्ट्री अवश्य प्रदान की जायेगी। इसके लिए उनकी खरीदी नियमित 1000 या ज्यादा की रहनी चाहिये।
4. मासिक ड्रा में नाम दूसरे माह यानि नवम्बर से पुन: शुरू हो जायेगा व दुर्घटना मृत्यु अनुदान की पात्रता खरीदी के चौथे माह यानि जनवरी 2012 से शुरू हो जायेगी।
इसी के साथ पिकअप सेन्टर्स के लिए एक बहुत ही उत्साहवर्धक घोषणा की गर्इ है जिसके तहत उनको अक्टूबर के पश्चात निम्न प्रकार से इन्सेटिव राशि प्रदान की जायेगी।
अ) 6 माह में 12 लाख या उससे ज्यादा बिक्री करने पर बिक्री की 1% राशि
ब) 6 माह में 25 लाख या उससे ज्यादा बिक्री करने पर बिक्री की 1½% राशि
यह प्रोत्साहन अक्टूबर 2011 में लागू हो जायेगा।
आपका
(टी.सी. छाबड़ा)